हापुड़ जिले के बहादुरपुर गांव में असामाजिक तत्वों ने मंदिर में आग लगा दी और मूर्तियां खंडित कर दी। खबर मिलने पर गांव में तनाव व्याप्त हो गया। हालात बिगड़ते देख पुलिस फ़ोर्स तैनात कर दी गई है।
हापुड़ के एएसपी सर्वेश कुमार मिश्रा के मुताबिक हापुड़ के बहादुरगढ़ गांव के सेहल चौराहे स्थित मंदिर में अज्ञात असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी और मूर्तियों को खंडित कर दिया। मंदिर प्रबंधकों के मुताबिक एक मूर्ति भी चोरी हुई है। इस घटना के बाद पुलिस वहां पहुंची और हालात का जायजा लिया। एएसपी ने बताया कि लोगों में गुस्सा था। उन्हें समझाया गया है और वहां फोर्स की तैनाती कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि मामले को दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
मंदिर प्रबंधक बिजेंद्र सिंह ने बताया कि मंदिर रात्रि में बन्द कर दिया जाता है देर रात्रि में जब आग की लपटें दिखीं तो लोगों ने उसे बुझाया। तब मालूम चला कि एक मूर्ति गायब है शेष मूर्तियों को भी नुकसान पहुंचाया गया है। बिजेंद्र सिंह ने बताया कि खंडित मूर्तियों का गंगा में विसर्जन किया जा रहा है और पुलिस-प्रशासन से ये अपेक्षा की गई है कि वो इस घटना को करने वाले लोगों को पकड़े और सजा दें। मंदिर प्रबंधकों ने मंदिर को पुनः पुराने रूप में लाने के लिए सेवा कार्य शुरू कर दिया है। नई मूर्तियों की स्थापना की भी योजना बनायी गयी है। मंदिर के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
टिप्पणियाँ