कोलकाता में एक सप्ताह में लगातार तीसरी बार आग लगी है। रविवार तड़के बेहला चौरस्ता बाजार में आग लग गई जिसमें कम से कम 24 दुकानें जलकर खाक हो गई हैं। हालांकि घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
पुलिस ने बताया कि सुबह 4:30 बजे के करीब बिरेन रॉय रोड के पूर्वी हिस्से में मौजूद बाजार में आग लगी है। देखते ही देखते आग पूरी बाजार में आग फैल गई। इसकी चपेट में 24 दुकानें आ गई थीं। सूचना मिलने के तुरंत बाद बेहला थाने की पुलिस और अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है।
किस वजह से आग लगी, फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि कहीं से चिंगारी उड़ने की वजह से आग लगी है। पुलिस ने बताया कि बाजार के पीछे बोरिसा हाईस्कूल है, जिसकी दीवार भी आग की चपेट में आ गई थी। स्कूल की पानी की टंकी जलकर खाक हो गई। इसके अलावा खिड़कियों के कांच टूट गए हैं।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ