पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में गोलीबारी और हिंसा की घटनाओं को लेकर ममता बनर्जी के कैबिनेट मंत्री फिरहाद हकीम ने चौंकाने वाला बयान दिया है। होली के दिन उन्होंने कहा है कि अगर गोली बंदूक नहीं चलेंगे तो पुलिस-न्यायालय का काम खत्म हो जाएगा। राज्य में लगातार बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने उक्त बातें कही हैं जिसे लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर शनिवार को भाजपा प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि अगर अपराधी गोली बंदूक नहीं होंगे तो पुलिस और न्यायालय का भी कोई काम नहीं रह जाएगा। उन्होंने कहा कि एक या दो घटनाएं हो ही सकती हैं। अगर अपराध नहीं होंगे, गुंडे बदमाश नहीं रहेंगे, गोली बंदूक नहीं रहेंगे, तो पुलिस और न्यायालय भी खत्म हो जाएगा। हालांकि उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल की हालत दूसरे राज्यों के मुकाबले बेहतर है।
उल्लेखनीय है कि होली के दिन शुक्रवार को कोलकाता के रिजेंट पार्क इलाके में गोली चली थी। उसके बाद शनिवार को तिलजला में भी फायरिंग हुई है। रविवार को फायरिंग में तृणमूल और कांग्रेस के एक-एक पार्षद की जान चली गई है जिसे लेकर विपक्ष राज्य के बिगड़ती कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़ा कर रहा है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ