चार धामों सहित बदरी-केदार मंदिर समिति के अधीन सभी मंदिरों की फिल्म शूटिंग बिना अनुमति के नहीं की जा सकेगी। समिति ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं। बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि समिति के अधीन उत्तराखंड के सभी मंदिरों की फिल्म शूटिंग के लिए अनुमति अनिवार्य कर दी गयी है।
ऐसा इस लिए किया गया है कि मंदिर परिसर की धार्मिक मर्यादाएं कायम रखी जा सकें। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों नृसिंह भगवान मंदिर में शूटिंग के दौरन कुछ ऐसा हुआ जो कि नहीं होना चाहिए था। जिसे लेकर संत समाज ने आपत्ति जताई थी। अध्यक्ष अजय ने कहा कि अनुमति लेने से पहले उन्हें अपने प्रोडक्शन हाउस फिल्म की कैटेगरी और अन्य विवरण देना होगा। जिसपर समिति संतुष्ट होने पर नियम व शर्तों के आधार पर अनुमति देगी।
टिप्पणियाँ