1- श्रीराम मंदिर निर्माण का कार्य 30 फीसदी पूरा
अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण जारी है। राममंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक के बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि मंदिर निर्माण का 30 फीसदी काम पूरा हो गया है। साथ ही बताया कि बैठक में तीर्थयात्रियों की सुविधाओं पर मंथन किया गया। यहां अनेक प्रकार के तीर्थयात्री आएंगे, इसलिए हम दीर्घकालिक योजना पर काम कर रहे हैं। तकनीकी काम है इसलिए जल्दबाजी नहीं की जा सकती है।
2- योगी सरकार से बढ़ा अपराधियों में खौफ
यूपी में योगी सरकार की फिर से अभी ताजपोशी भी नहीं हुई कि अपराधियों में कानून का खौफ गहराने लगा है। चुनाव के दौरान लापता हुए आठ हिस्ट्रीशीटरों ने सहारनपुर के चिलकाना थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। पिछले साल शामली, बिजनौर, मुजफ्फरनगर में ऐसे कई दृश्य देखे गए। जब अपराध करने वाले अपराधी एनकाउंटर के भय से थानों में हाथ उठाकर आत्मसमर्पण करने आ रहे थे।
3- सिवनी में लव जिहाद का मामला, आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले से लव जिहाद का मामला सामने आया है, जहां आरोपी अल्ताफ एक हिंदू युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। पीड़ित परिजनों ने पुलिस में युवती के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई। आरोपी ने युवती को हड्डी गोदाम इलाके में रखा था, जहां दबिश देकर पुलिस ने पीड़िता को मुक्त कराया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके बाद आरोपी को न्यायालय पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
4- पुलिस मुठभेड़ में मारा गया आरोपी बिकी अली
नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मुख्य आरोपी बिकी अली गुवाहाटी में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। वह हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उसे जांच के लिए घटनास्थल पर ले जाया जा रहा था। बीकी अली ने कथित तौर पर अपने साथ जा रही महिला पुलिसकर्मियों पर हमला कर भागने का प्रयास किया था।
5- मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ सीएम शिवराज ने देखी 'द कश्मीर फाइल्स'
कश्मीरी पंडितों पर बनीं फिल्म द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह के साथ श्यामला हिल्स स्थित डाइव इन सिनेमाघर में फिल्म देखी। इस दौरान उनके साथ मंत्रिमंडल के कई अन्य सदस्य और भाजपा कार्यकर्ता भी रहे। सीएम ने कहा कि कश्मीरी पंडितों ने कश्मीर में जो दर्द झेला है, उसे द कश्मीर फाइल्स में दृश्यांकित किया है। इस फिल्म में जो सच बताया गया है, उसे सबको देखना चाहिए।
6- कोरोना को लेकर अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश
चीन समेत दक्षिण पूर्व एशिया और यूरोप में एक बार फिर कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, जिसको देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से अधिकारियों को निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिए हैं। देश में कोरोना के हालातों की समीक्षा करते हुए केंद्रीय मंत्री मंडाविया ने अधिकारियों से कहा है कि देशभर में अत्यधिक सतर्कता बरतें और बड़े पैमाने पर जीनोम सीक्वेंसिंग कराएं। जीनोम सीक्वेंसिंग से यह पता लगाया जा सकता है कि कोरोना वायरस कोई नया स्वरूप तो धारण नहीं कर रहा है।
7- कोरोना वायरस से अभी राहत
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित नये मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटों के दौरान गुरुवार सुबह तक कोरोना संक्रमित 2,539 नये मरीज मिले है। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 4,491 रही, जबकि कोरोना संक्रमित 60 मरीजों की मौत हो गई।
8- बच्चों को पहले दिन लगे 2 लाख, 60 हजार टीके
देश में 16 मार्च से 12-14 आयु के बच्चों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को एक आधिकारिक बयान में बताया कि बच्चों के टीकाकरण के पहले दिन दो लाख 60 हजार से अधिक बच्चों को टीके लगाए गए हैं।
9- पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर
दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भी पेट्रोल की कीमत क्रमश: 109.98 रुपये, 104.67 रुपये और 101.40 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, इन महानगरों में डीजल का भाव क्रमश: 94.14 रुपये, 89.79 रुपये और 91.43 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।
10- जापान के टोक्यो में भूकंप के तेज झटके
जापान के टोक्यो में बुधवार की रात भूकंप के तेज झटके महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.1 मापी गई है। जापान में भूकंप के तेज झटके के बाद फुकुशिमा, मियागी में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि भूकंप के कारण चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि 90 से ज्यादा लोग घायल हैं।
टिप्पणियाँ