बुंदेलखंड में बिन सब सूना था. भाजपा की सरकार ने पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए प्रभावी कदम उठाया. बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र में भाजपा को भारी जीत मिली.केन्द्र सरकार के जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रदेश में चल रही हर घर नल योजना बुंदेलखंड और विंध्य में योगी सरकार के लिए गेम चेंजर साबित हुई. भाजपा ने बुंदेलखंड की 19 में से 16 और विंध्य क्षेत्र में मिर्जापुर की सभी पांच और सोनभद्र की चारों सीटों पर जीत दर्ज की है.
हर घर नल योजना ने चुनावी समीकरणों को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कुछ साल पहले तक पानी की बूंद-बूंद को तरसने वाले बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र में हर घर नल योजना ने भाजपा की प्रचंड जीत दिलाई. पानी की इन क्षेत्रों में हमेशा किल्लत रहती थी. गर्मी शुरु होते ही पानी के लिए त्राहिमाम मचने लगता था. महिलाओं को मीलों दूर से पानी से भरे घड़े और बाल्टियां सिर पर ढोकर लाना पड़ता था. प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद हर घर नल योजना का काम बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र में तेजी से शुरू हुआ और हजारों घरों तक पीने का साफ पानी पहुंचा.
कभी पानी की किल्लत से जूझने वाले बुंदेलखंड के 7 और विंध्य क्षेत्र के 2 जिलों के गांवों में जलापूर्ति शुरू होने से वहां की स्थिति में सुधार हुआ.
योजना के माध्यम से अब तक 60 हजार से अधिक घरों तक पानी के कनेक्शन दिये जा चुके हैं और इनमें से 2 लाख 37 हजार से अधिक लोगों को योजना का सीधा फायदा मिलना शुरू भी हो चुका है जबकि विंध्य क्षेत्र के मिर्जापुर में 8 योजनाओं के माध्यम से 18 हजार से अधिक परिवारों को पानी की सप्लाई दी जा रही है. सोनभद्र में संचालित जल जीवन मिशन की 9 योजनाओं से 3 लाख 20 हजार से अधिक परिवारों तक फंक्शनल हाउस होल्ड कनेक्शन का लक्ष्य तेजी से पूरा कराया जा रहा है.
टिप्पणियाँ