हापुड़ जिले के पटना गांव में एक घर में ईसाई समुदाय के प्रचार को लेकर हंगामा हो गया। विश्व हिंदू परिषद से जुड़े नेताओं ने इसे कन्वर्जन का का षड्यंत्र बताते हुए प्रशासन के आगे रोष जताया है।
जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ हफ़्तों से पटना गांव के एक घर में अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों को एकत्र करके ईसाई समुदाय के प्रचारक प्रार्थना सभाएं कर रहे थे। गांव के हिन्दू संगठनों ने इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों में कहासुनी हो गयी। इस घटना की खबर जब विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल और अन्य नेताओं को हुई वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ गांव में पहुंचे और पुलिस प्रशासन के साथ बातचीत कर चल रहे कन्वर्जन के साजिश का पर्दाफाश करने का अनुरोध किया।
सुधीर अग्रवाल का आरोप था कि ईसाई संस्थाएं गांव देहातों में पहले ऐसे ही प्रार्थना सभाएं आयोजित करती हैं फिर कन्वर्जन करवाती हैं। पुलिस उपाधीक्षक एसएस वैभव ने हिन्दू संगठनों को आश्वस्त किया है कि इस पूरे प्रकरण की जांच करवाई जा रही है। यदि कन्वर्जन का मामला सामने आया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ