मेरठ में पुलिस की अभिरक्षा से पिछले साल फरार हुए भू-माफिया बदन सिंह बद्दो की अवैध रूप से कब्जाई जमीनों पर बनी इमारतों को मेरठ विकास प्राधिकरण के बुल्डोजर ने आज गिरा दिया। बदन सिंह पर ढाई लाख का इनाम घोषित है और पुलिस इसकी तलाश में कई जगह दबिश दी है।
जानकारी के मुताबिक बदन सिंह ने मेरठ में सपा सरकार के समय अपनी राजनीतिक पहुंच के बलबूते पर मेरठ की कई ज़मीनों पर कब्जे कर इमारतें खड़ी की थी, जब योगी सरकार आयी तो इसका गैंग खामोश हो गया। पुलिस-प्रशासन बदन सिंह के खिलाफ सबूत जुटाने में लग गया। एक बार पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भी भेज दिया। कुछ माह जेल में रहने के बाद एक दिन वो पुलिस कस्टडी से फरार हो गया और उसके बाद से वो पुलिस के हाथ नहीं लगा। उस पर पुलिस ने ढाई लाख रुपए इनाम रखने की घोषणा की थी।
पुलिस ने अपनी पहली जांच में बदन सिंह की करोड़ों की कोठी के निर्माण को अवैध पाया, जिसे चुनाव से कुछ हफ्ते पहले मेरठ विकास प्राधिकरण ने गिरा दिया गया। अब जहां-जहां उसकी और अवैध भवन बने हुए हैं उन्हें प्राधिकरण गिरा रहा है। जानकारी के मुताबिक बदन सिंह ने मेरठ में कई पार्कों और तालाबों पर जबरन कब्जे करके दुकानों का निर्माण कराया था, जिसे बुल्डोजर ने ध्वस्त कर दिया।
टिप्पणियाँ