पशु तस्करी के सिलसिले में सीबीआई द्वारा चौथी नोटिस देने के बाद भी बीरभूम के टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल हाजिर नहीं हुए। बता दें कि मंगलवार को कोलकाता के निजाम पैलेस स्थित केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया था,लेकिन वह नहीं पहुंचे। उनकी जगह उनके अधिवक्ता संजीव एजेंसी के दफ्तर पहुंचे और बताया कि इस मामले में हाईकोर्ट की खंडपीठ में सुनवाई चल रही है. यह जब तक पूरी नहीं हो जाती तब तक सीबीआई को समय देना होगा। इधर हाई कोर्ट की एकल पीठ ने पिछले सप्ताह अपनी सुनवाई में स्पष्ट कर दिया था कि सीबीआई जांच में किसी तरह से कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा। उसी को आधार बनाकर चौथी नोटिस भेजी गई थी।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में बड़े पैमाने पर कोयले और मवेशियों की तस्करी के मामले में केंद्रीय एजेंसियां जांच कर रही हैं। कोयला तस्करी मामले में भी अनुब्रत मंडल को नोटिस भेजा गया था, लेकिन सर्वोच्च न्यायालय ने उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई पर रोक लगाई है। इसके बाद उन्हें पशु तस्करी के मामले में पूछताछ के लिए बुला जा रहा है।
टिप्पणियाँ