मध्य प्रदेश स्थित भोपाल से पकड़े गए गए जेएमबी के आतंकियों के तार बंगाल से जुड़ते नजर आ रहे हैं। खबरों के अनुसार जांच एजेंसियों का दावा है कि बंगाल और बांग्लादेश की सीमा पर कई आतंकी प्रशिक्षण शिविर चल रहे हैं, लेकिन आतंकी गतिविधियों के इनपुट पर बंगाल की जांच एजेंसी से सहयोग नहीं मिलने के कारण कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पा रही। यहां तक कि केंद्रीय जांच एजेंसी को भी बंगाल एटीएस सहयोग नहीं करती है। इसके चलते जेएमबी के खिलाफ जांच के साथ ही कार्रवाई करने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
उल्लेखनीय है कि भोपाल व ग्वालियर के अलावा रायपुर और उत्तर प्रदेश के देवबंद से गिरफ्तारियां होने के बाद अब बंगाल के सीमावर्ती इलाकों में चल रही देशविरोधी गतिविधियां जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं। खबरों के अनुसार जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के मध्य प्रदेश में सक्रिय होने के संकेत मिलने पर खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों ने इसका माड्यूल समझने और नेटवर्क की जानकारी जुटाने के लिए बंगाल में डेरा डाला था। तभी अधिकारियों को बंगाल और बांग्लादेश की सीमा पर जेएमबी के कई प्रशिक्षण शिविर चलने की पुख्ता जानकारी मिली थी।
टिप्पणियाँ