प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के झंडाबरदार ‘ द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के आने के बाद बौखला गये हैं। दिल्ली में अम्बेडकर भवन में आयोजित भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री ने इस फिल्म का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की पैरोकारी करने वाले बौखलाये हुये हैं। एक पूरे इकोसिस्टम द्वारा षड्यंत्र चलाया जा रहा है। कश्मीर फाइल की विवेचना करने की बजाय विवाद हो रहा है।
उन्होंने कहा कि जो सत्य है उसको सही स्वरूप में देश के सामने लाना, देश की भलाई के लिए होता है। किंतु, कोई सत्य उजागर करने का साहस करे तो उसे समझने और स्वीकारने को लोग तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले 5-6 दिन से इस फिल्म के खिलाफ एक षड्यंत्र चल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस तरह की फिल्में बनती रहनी चाहिए।
मोदी ने कहा कि उनका विषय यह फिल्म नहीं है। किंतु, जो सत्य है उसे सही रूप में लाना देश की भलाई के लिए है। इसके कई रूप हो सकते हैं, किसी को पसंद आएगा किसी को नहीं। हैरानी इस बात की है कि जिस सत्य को तथ्यों के आधार पर बाहर लाया जा रहा है, उसको दबाने की पूरी कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को यह फिल्म पसंद नही है तो इसमें परेशान होने की क्या बात है, वह दूसरी फिल्म बना ले।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी परिवारवादी राजनीति के खिलाफ है और इसी के चलते हाल में सम्पन्न विधानसभा चुनावों में पार्टी के कई नेताओं के बच्चों को टिकट नहीं दिया गया। उन्होंने परिवारवादी राजनीति को लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा बताया।
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ‘परिवारवाद’ के खिलाफ भाजपा के आगे बढ़ने की सराहना की। उन्होंने इस बारे में बात की कि कैसे लोगों ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों की निकासी के दौरान बिना किसी विवरण और आंकड़ों के राजनीति की और इस बारे में बात की कि कैसे पोलैंड ने हमारे नागरिकों को खुली पहुंच दी। बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सम्मान किया गया। बैठक की शुरुआत में स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि भी दी गई। साथ ही यूक्रेन में मारे गए भारतीय छात्र और कर्नाटक में मारे गए बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बैठक में प्रधानमंत्री और अध्यक्ष नड्डा ने भारतीय जनता पार्टी के सांसदों को संबोधित किया। देश के पांच राज्यों में हुये विधानसभा चुनावों के बाद बैठक राजधानी स्थित अंबेडकर भवन में आयोजित की गई थी। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा और राज्यसभा के सांसद मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि हाल ही में पांच राज्यों में सम्पन्न हुये विधानसभा चुनावों में से चार राज्यों में भाजपा दोबारा सत्ता में लौटी है।
टिप्पणियाँ