कश्मीर में हुए हिन्दुओं के नरसंहार और जिहादियों की ओर से उन पर हुए अत्याचारों पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' इन दिनों जबरदस्त धूम मचा रही है। सिनेमा घरों में भारी संख्या में लोग इस फिल्म को देखने पहुंच रहे हैं। कई राज्यों में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है। वहीं केरल कांग्रेस ने कश्मीरी पंडितों पर कटाक्ष भरा ट्वीट किया था, जिसका जवाब डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ट्वीट करके दे दिया है।
फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ट्विटर पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का एक पत्र शेयर किया है। यह पत्र 8 जनवरी 1981 को न्यूयार्क में रहने वाले कश्मीरी पंडित डॉक्टर एन मित्रा को इंदिरा गांधी ने लिखा था। डॉक्टर एन मित्रा की कश्मीर में रह रही भतीजी गायब हो गई थी, जिसको लेकर उन्होंने तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी को चिट्ठी लिखी थी। उस पत्र के जवाब में इंदिरा गांधी ने यह पत्र भेजा था। इस पत्र की फोटो शेयर करने साथ विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लिखा, 'प्रिय राहुल गांधी जी, आपकी दादी की राय अलग थी।'
क्या लिखा था पत्र में-
पत्र में इंदिरा गांधी ने डॉ मित्रा को लिखा था, 'मैं आपकी चिंता समझती हूं। मैं भी दुखी हूं कि न तुम जो कश्मीर में पैदा हुई, न मैं, जिसके पूर्वज कश्मीर से आते हैं। दोनों ही कश्मीर में एक छोटा टुकड़ा जमीन भी नहीं खरीद सकते, लेकिन फिलहाल, मामला मेरे हाथ में नहीं है। मैं इस मुद्दे को ठीक करने के लिए जो चीजें जरूरी हैं वो अभी कर नहीं सकती क्योंकि भारतीय प्रेस और विदेशी प्रेस दोनों ही मेरी छवि एक दबंग सत्तावादी के रूप में दिखा रहे हैं।'
कांग्रेस ने क्या कहा था-
केरल कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा- “कश्मीरी पंडितों के बारे में तथ्य : वह आतंकी ही थे जिन्होंने पंडितों को निशाना बनाया। पिछले 17 सालों (1990-2007) में हुए आतंकि हमलों में 399 पंडित मारे गए है। इसी अवधि में आतंकवादियों की ओर से मारे गए मुसलमानों की संख्या 15,000 है”। इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया लोगों ने कांग्रेस से कई तीखे सवाल पूछे। इसके बाद ये ट्वीट कांग्रेस ने डिलीट कर दिया।
टिप्पणियाँ