प्रयागराज जनपद में तैनात सहायक अध्यापक अजीत यादव पर आरोप है कि उन्होंने चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी की थी. इस आरोप में अजीत यादव को निलंबित कर दिया गया.
प्रयागराज जनपद के बहरिया ब्लाक में स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया. इसके पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सहायक अध्यापक अजीत यादव से लिखित स्पष्टीकरण मांगा था. मगर अजीत यादव की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया. अजीत यादव की ओर से कोई लिखित उत्तर न मिलने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अजीत यादव को निलंबित कर दिया. इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं . बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को जांच सौंपी है.
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में जिस समय आचार संहिता लागू थी. उस समय सहायक अध्यापक अजीत यादव ने एक राजनीतिक दल का प्रचार किया. आरोप है कि अजीत यादव ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी की. ऐसा करना सेवा नियमावली के विरुद्ध है
टिप्पणियाँ