आगरा में एडीजी राजीव कृष्ण ने आठ जिलों के एसएसपी बैठक में कड़े निर्देश दिए हैं कि होली के तुरंत बाद माफिया और गैंगस्टरों की सम्पत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई करें। एडीजी ने कहा कि यूपी पुलिस के कंट्रोल में कानून व्यवस्था होनी चाहिए और खाकी वर्दी का डर अपराधियों में हमेशा रहना चाहिए।
आगरा परिक्षेत्र की कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक ले रहे एडीजी राजीव कृष्ण ने कहा कि चुनाव खत्म हो चुके हैं और पुलिस को अपने अभियान की ओर लौट जाना चाहिए। क्षेत्र में यदि कोई भी सफेदपोश माफिया या खनन माफिया है उसके खिलाफ सख्ती की जाए। जो अपराधों में सक्रिय हैं उन्हें गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया जाए। उन्होंने कहा जो गैंगस्टर पहले से जेलों में बन्द हैं उनकी संपत्ति की जांच करके उसकी जब्ती की जाए।
एडीजी ने कहा कि यूपी पुलिस को अरसे बाद कानून व्यवस्था को लेकर तारीफ मिल रही है। यह एक टीम वर्क है हम सभी को बिना किसी दबाव के अपराध नियंत्रण का अवसर मिला है। अपराधियों के मन में खाकी वर्दी का खौफ हमेशा से रहना चाहिए। एडीजी ने कहा कि होली के तुरंत बाद पुलिस अधिकारी फिर से अपराधियों के खिलाफ सख्ती करने में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि आगरा, मथुरा की पहचान विश्व भर में है इसलिए यहां की पुलिस की पहचान अलग होनी चाहिए।
टिप्पणियाँ