लो जी पंजाब में तो आ गया बदलाव। जो पार्टी दावा करती है कि सरकारी पैसा आम आदमी आदमी पर खर्च किया जाना चाहिए, वही पार्टी सरकार बनने से पहले सरकारी खजाने को उड़ा रही है। राज्य सरकार का एक पत्र वायरल हुआ है, जिसमें बताया गया है कि अमृतसर में आज आम आदमी पार्टी के रोड शो के दौरान आवश्यक इंतजाम किए जाने हैं।
इस पर जो भी खर्च होगा, इसके लिए राजस्व विभाग के स्पेशल चीफ सेक्रेटरी को लिखा गया कि 15 लाख रुपए तुरंत अमृतसर के डीसी को अलॉट किए जाएं। प्रत्येक जिले के डीसी को भी बोला गया कि वह भी दो-दो लाख रुपए का फंड रोड शो के इंतजाम के लिए उपलब्ध कराएं। ट्रांसपोर्ट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी से आग्रह किया गया कि कार्यक्रम के लिए आवश्यक बसों का इंतजाम किया जाए।
पत्र पर विपक्षी दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विपक्ष का कहना है कि यह तो सरकारी रकम के साथ खिलवाड़ है। आखिर कोई पार्टी ऐसा कैसे कर सकती है? यह आम आदमी पार्टी का जीत का जश्न है, इस जश्न का खर्च सरकारी खजाने से क्यों दिया जाए?
प्रत्येक जिले का डीसी दो-दो लाख रुपए कहां से लेकर आएगा? वह किस फंड से यह रकम देगा। क्या यह राशि वह अपनी जेब से देगा? या फिर इसका इंतजाम करने का दूसरा कोई रास्ता निकालेगा।
“आप” पार्टी क्या इस तरह से भ्रष्टाचार खत्म करेगी। इसे लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। यूथ फॉर चेंज के अध्यक्ष एडवोकेटर राकेश ढुल ने बताया कि सरकारी फंड का इस तरह से इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। यह गलत बात है। “आप” तो बोलती थी कि वह बदलाव की राजनीति करेगी। लेकिन यह तो कांग्रेस से भी 4 कदम आगे है।
एडवोकेट ढुल ने बताया कि सरकारी रकम पर रो शो साबित करता है कि आम आदमी पार्टी भी दूसरी पार्टियों की तरह से सरकारी खजाने का इस्तेमाल अपनी सुविधा से कर रही है। जैसे यह आम आदमी की रकम है। इसका इस तरह से इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। यह गलत है। इसे रोका जाना चाहिए।
पंजाब के वोटर ने इसलिए आम आदमी पार्टी को वोट नहीं दिया था कि वह इस तरह से सरकारी खजाने का इस्तेमाल करेंगे। वोट दिया था बदलाव के लिए। लेकिन यहां तो पहले ही दिन से सरकारी खजाने का इस्तेमाल अपने लिए हो रहा है।
उन्होंने कहा कि यह तो पंजाब के मतदाता की उम्मीदों से खिलवाड़ है। जिस मतदाता ने बड़े चाव और बदलाव की उम्मीद में “आप” को वोट दिया था, वह किस तरह से आम आदमी के टैक्स से रोड शो कर रही है।
टिप्पणियाँ