जम्मू-कश्मीर स्थित शोपियां के जैनापोरा में एक मंदिर में आग लगने की खबर है। इस दौरान मंदिर को काफी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि यह आग सार्ट सर्किट की वजह लगी है। हालांकि सोशल मीडिया पर सक्रिय कश्मीर के हिन्दू इस बात पर भरोसा नहीं कर रहे हैं। उन सभी का कहना है कि यह काम जिहादियों का है और उन्होंने मंदिर को निशाना बनाया है। हालांकि घटना के संज्ञान में आते ही प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही मंदिर के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत का काम भी शुरू कराया है।
गौरतलब है कि जैनपोरा का रोजाना मंदिर प्राचीन है। लेकिन बुधवार रात इसमें आग लग गई। जानकारी सामने आते ही शोपियां के जिलाधिकारी सचिन कुमार के साथ शोपियां के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमृत पॉल सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया। जिलाधिकारी ने आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए घटना की जांच के आदेश दिए हैं। इस बीच फोरेंसिक टीम ने मौके से आवश्यक सबूत एकत्र किए। डीएम ने कहा है कि घटना के कारणों का पता लगाने के साथ ही यदि इसमें किसी प्रकार अवांछनीय हरकत का पता चला तो दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ