आतंकियों ने गोली मारकर की सरपंच की हत्या

Published by
WEB DESK
श्रीनगर के खोनमोह इलाके के निवासी अब्बदुल रशीद भट के पुत्र सरपंच समीर अहमद भट घर में आतंकवादी घुस आए थे और उन पर अंधाधुंध फायरिंग की। गोली लगने से सरपंच की मौत हो गई है।

श्रीनगर के बाहरी इलाके खोनमोह में बुधवार को आतंकियों ने एक पंचायत प्रतिनिधि (सरपंच) की गोली मारकर हत्या कर दी। बुधवार देर शाम श्रीनगर पुलिस को श्रीनगर के खोनमोह इलाके में एक आतंकी वारदात के बारे में सूचना मिली, जहां आतंकियों ने एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी थी। 

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि श्रीनगर के खोनमोह इलाके के निवासी अब्बदुल रशीद भट के पुत्र सरपंच समीर अहमद भट घर में आतंकवादी घुस आए थे और उन पर अंधाधुंध फायरिंग की।

इस दौरान उसके सीने में 1-2 गोलियां थीं। गोलियां लगने से सरपंच गंभीर रूप से हो गया, उसे तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आतंकी वारदात स्थल पर पहुंचे। आतंकी हमले के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू कर दिया। 

(सौजन्य सिंडिकेट फीड) 

Share
Leave a Comment