राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) ने नीट यूजी परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए निर्धारित ऊपरी आयु सीमा को खत्म कर दिया है। एनएमसी की अधिसूचना के अनुसार ऊपरी आयु सीमा की छूट इसी वर्ष से ही लागू होगी।
बुधवार देर शाम को एनएमसी ने बताया कि 21 अक्तूबर, 2021 को हुई नेशनल मेडिकल कमीशन की चौथी बैठक में तय किया गया था कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा अंडर ग्रेजुएट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा की बाध्यता नहीं होनी चाहिए। इसलिए, रेग्युलेशंस ऑन ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन 1997 के नियमों में संशोधन कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि पहले नीट-यूजी की परीक्षा के लिए 25 वर्ष आयु सीमा तय की गई थी। इस नियम को अब हटा दिया गया है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ