मुरादाबाद से लगते हुए कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव इमरतपुर फखरुद्दीन में कुछ असामाजिक तत्वों ने होलिका दहन के लिए रखी गयी होलिका में आग लगा दी, जिसके बाद लोगों में रोष फैल गया। पुलिस को जब इसकी खबर मिली तो सीओ दीपक सिंह के नेतृत्व में भारी फोर्स वहां तैनात हो गई। पुलिस सीओ दीपक सिंह ने मौके पर लोगों से बातचीत कर मामले को शांत कराया।
इमरतपुर फकरुद्दीन गांव में हर साल की तरह इस साल भी लकड़ी को इकट्ठा कर मुख्य चौराहे पर होलिका दहन के लिए लकड़ियों को एकत्र करके रखा गया था।देर रात असामाजिक तत्वों ने उसमे आग लगा दी। जब ग्रामीणों ने जलती लकड़ियों को देखा तो आक्रोशित हो गए। देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलने पर कुंदरकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। वहीं, ग्रामीणों को समझा-बुझाकर दूसरी होलिका दहन के लिए रखा गया। सीओ दीपक सिंह ने कहा कि ऐसी हरकत करने वालों का कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल पुलिस ने सुबह पुनः होलिका लगवा कर उस पर पहरा लगा दिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
टिप्पणियाँ