सीओ अभिसूचना के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज, पॉक्सो केस में रिश्वत लेने का आरोप

Published by
पश्चिम यूपी डेस्क
पुलिस उपाधीक्षक कुलदीप कुकरेती ने केस हल्की धाराओं में तब्दील करने के बदले तीन लाख रुपए की मांग की थी। एक लाख बीस हज़ार रुपए ले भी लिए थे। उसी दौरान उनका तबादला हो गया, लेकिन उन्होंने पैसे वापस नहीं किए।

 

सहारनपुर में एलआईयू में तैनात पुलिस उपाधीक्षक कुलदीप कुकरेती के खिलाफ अमरोहा में मुकदमा दर्ज किया गया है। सीओ पर अमरोहा में तैनाती के दौरान पॉक्सो एक्ट के आरोपी को बचाने के लिए रिश्वत लेने की जांच चल रही है।

अमरोहा के सीओ सतीश पांडेय ने बताया कि 16 अक्टूबर 2020 में हसनपुर थाना क्षेत्र में चक कूदेना क्षेत्र के रहने वाले दुर्गेश कुमार जिसे पॉक्सो केस में नामजद किया गया था। सीओ ने बताया कि दुर्गेश को केस हल्की धाराओं में तब्दील करने के बदले तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक कुलदीप कुकरेती ने दुर्गेश की पैरवी करने वाले से तीन लाख रुपए की मांग की। उन्होंने एक लाख बीस हज़ार रुपए ले लिए। इसी दौरान उनका तबादला हो गया। बाद में पैरवी करने वाले रघुनाथ सिंह ने कई बार सहारनपुर जाकर उनसे अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन उन्होंने नहीं लौटाए।

सीओ सतीश पांडेय ने बताया कि रघुनाथ सिंह ने इस मामले में यूपी के गृह सचिव को शिकायत पत्र लिखा था, जिसकी जांच हुई और अमरोहा हसनपुर थाने में कुलदीप कुकरेती के खिलाफ अब मुक़दमा लिख दिया गया है। 

Share
Leave a Comment