उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में ऐसा पहली बार है जब मतगणना स्थल पर वकील के लिए अनुमति मांगी गई है. विधिक सलाह के लिए मतगणना स्थल पर समाजवादी पार्टी अधिवक्ता को बुलाना चाहती है. उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के मतगणना केंद्रों पर सपा की ओर से दो अधिवक्ता उपस्थित रहेंगे. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने सभी जिला और महानगर अध्यक्षों से कहा है कि मतगणना के दौरान किसी भी विधिक सलाह के लिए अधिवक्ता के संपर्क में रहें .
इसके साथ ही समाजवादी पार्टी ने बस्ती जनपद के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को सख्त करने के लिए स्ट्रांग रूम के आगे-पीछे सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की मांग की है. समाजवादी पार्टी ने पत्र लिख कर कहा है कि बस्ती जनपद के स्ट्रांग रूम के पास प्रत्याशियों के नाम की पर्चियां और कुछ फटे हुए कागज मिले हैं. यह भी कहा है कि स्ट्रांग रूम के आगे और पीछे बड़ी संख्या में झाड़ियां हैं. इन झाड़ियों में छिप कर कोई गड़बड़ी कर सकता है.
इसके पूर्व समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने फतेहपुर जनपद के मतगणना स्थल पर भी इसी तरह के सुरक्षा इंतजाम कराए जाने की मांग की थी. सपा के प्रत्याशी इस कदर भयभीत हैं कि मतदान समाप्त हो जाने के बाद मतगणना स्थल पर ही डेरा डाले हुए हैं. यहां तक कि अब्दुल्ला आज़म खान ने अपने एक बयान में कहा है कि प्रत्याशी बेहद सावधान रहें और मतगणना स्थल की स्वयं निगरानी करें.
टिप्पणियाँ