सातवें चरण में 613 प्रत्याशी मैदान में हैं. इन्हें चुनने के लिए 2.06 करोड़ मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना है. इन मतदाताओं में 1.09 करोड़ पुरुष और 97.08 लाख महिलायें हैं. मतदान के लिए 23,614 मतदेय स्थल और 12210 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 548 आदर्श मतदान केंद्र हैं, जबकि 81 पिंक बूथ बनाए गए हैं. इस चरण में आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मीरजापुर, भदोही और सोनभद्र जनपद चुनाव हो रहे हैं
सातवें चरण में काशी में भी मतदान हो रहा है. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकसभा क्षेत्र है. आजमगढ़ में भी इसी चरण में मतदान हो रहा है. आजमगढ़ , सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया अखिलेश यादव का लोकसभा क्षेत्र है. मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए केंद्रीय पुलिस बलों को तैनात किया गया है. सुरक्षा बलों को मतदान स्थलों पर तैनात किया गया है.
मतदान हो जाने के बाद मतगणना स्थल पर सुरक्षा बलों को तैनात किया जाएगा. 6 चरणों में जहां – जहां पर मतदान हो चुका है. वहा पर स्ट्रांग रूम में ईवीएम को रखा गया है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. नक्सल प्रभावित चंदौली की चकिया, सोनभद्र की रॉबर्टसगंज व दुद्धी सीट पर शाम चार बजे तक ही मतदान होगा.
टिप्पणियाँ