बरेली में शराब व्यवसायी मनोज जायसवाल के खिलाफ आयकर और अन्य विभागों की जांच पड़ताल में एक चौकाने वाले केस का खुलासा हुआ है। जांच में एक देसी शराब की दुकान पुलिस सीओ की पत्नी के नाम पर निकली और इसका संचालन मनोज जायसवाल कर रहा था।
जानकारी के मुताबिक विभागीय जांच में आबकारी विभाग को जानकारी मिली है कि शराब कारोबारी मनोज जायसवाल 58 दुकानों का छद्म नामों से संचालन कर रहा है। जिला आबकारी अधिकारी डीएन दुबे के अनुसार इनमें एक दुकान देसी मदिरा की मधु राणा के नाम से है जो कि अमरोहा में तैनात पुलिस उपाधीक्षक विजय राणा की पत्नी हैं। इस बात की जानकारी पुलिस एडीजी राज कुमार को जब मिली तो उन्होंने डीआइजी शलभ माथुर को इसकी जांच करने के आदेश दिए।
इस विवाद में फंसे सीओ विजय राणा का कहना है कि उनकी पत्नी अपना कारोबार जरूर करती हैं। साथ ही कहा कि शराब की दुकान के आबंटन में मनोज जायसवाल ने उनसे कागजात लेकर गलत इस्तेमाल कर उन्हें भी धोखे में रखा। उधर पुलिस महकमे में चर्चा है कि सीओ की मनोज जायसवाल के साथ नजदीकियां पहले से ही विवाद में थी। पुलिस अधिकारी यह भी कहते हैं कि सीओ ने अपने विभाग को यह तो बताया था कि उनकी पत्नी कारोबार करती हैं, लेकिन यह नहीं बताया था कि वो शराब का कारोबार करती हैं।
टिप्पणियाँ