पश्चिम बंगाल स्थित मुर्शिदाबाद में सीमा सुरक्षा बल की 141वीं बटालियन की सीमा चौकी मेघना इलाके में बीएसएफ जवानों और तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक तस्कर की मौत हो गई। दरअसल, 5 मार्च को ड्यूटी पर तैनात जवान ने अपने इलाक़े में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के दोनों तरफ 15-20 बांग्लादेशी तस्करों की संदेहजनक आवाजाही देखी। इन सभी के पास धारदार हथियार भी थे। यह सब जबरन तस्करी के इरादे से आए थे। इसी बीच तस्करों ने बीएसएफ जवान पर हमला कर दिया और देशी कट्टे से जवानों पर 3 राउंड फायर किये। इस दौरान जवान अपना बचाव करने में कामयाब रहे।
बीएसएफ द्वारा जारी बयान के अनुसार जवान ने तस्करों के नापाक इरादों को भांपते हुए उन्हें भगाने की कोशिश भी की, लेकिन तस्करों ने अपना हमला जारी रखा। जवान ने आत्म रक्षा में एक राउंड फायर किया, जिसमें एक बांग्लादेशी तस्कर घायल हो गया। बाकी के तस्कर भाग निकले। घायल तस्कर को बीएसएफ के जवान अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
टिप्पणियाँ