मथुरा के कसाईपाड़ा क्षेत्र में स्लाटर हाउस में फिर से गौवंशों की हत्या करने की खबरों पर हिन्दू संगठनों में गुस्सा देखा जा रहा है। गौरक्षक दल का कहना है कि जब मथुरा को तीर्थ स्थल घोषित कर दिया गया है तो यहां स्लाटर हाउस को ही बन्द किया जाना चाहिए। गौरक्षक दल नेता रवि कांत शर्मा के अनुसार मथुरा के कसाईपाड़ा क्षेत्र में गौवंशों की हत्या बराबर हो रही है और इसके मांस को खुलेआम बेचा जा रहा है।
यहां बने स्लाटर हाउस में गौकशी की भी सूचनाएं आ रहीं थीं। ऐसी ही एक जानकारी पर पुलिस को 112 नम्बर पर खबर की गई, लेकिन पुलिस करीब एक घंटे तक नहीं आयी। जिसके बाद गौरक्षक दल ने स्लाटर हाउस की सड़क पर प्रदर्शन किया। खबर है कि इसी प्रदर्शन के दौरान कसाई पाड़ा के लोगों ने गौरक्षक दल पर पथराव कर दिया। जिसके बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया और बाजार बंद हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक एमपी सिंह ने भारी फोर्स को तैनात करते हुए दोनों पक्षों को समझाया।
गौरक्षक दल के नेताओं का साथ देने पहुंचे हिन्दू वादी संगठनों ने इस बात की नाराज़गी जताई कि तीर्थ स्थल घोषित होने के बावजूद यहां गौवंश को काटा जा रहा है। मुस्लिम नेता तौफीक कुरैशी ने कहा कि हिंदूवादी संगठन बेवजह इस मामले को तूल दे रहे हैं। यहां किसी भी गौवंश की हत्या नहीं की जाती। बहरहाल इस घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है और प्रशासन हालात पर नजर रखे हुए है। पुलिस ने इस मामले में शारुन नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से गौमांस बरामद किया है।
टिप्पणियाँ