पश्चिम बंगाल स्थित उत्तर 24 परगना जिले में दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत बीएसएफ के जवानों ने तस्करों के मंसूबों को नाकाम करते हुए 7.480 किलोग्राम चांदी के आभूषण के साथ 1 तस्कर को रंगे हाथ पकड़ने में सफलता हासिल की। खबरों के अनुसार जब्त की गई चांदी की अनुमानित कीमत 3,35,260 रुपए बताई गई है। तस्कर इन चांदी के आभूषणों को भारत से बांग्लादेश ले जाने की फिराक में था। पकड़े गये तस्कर की पहचान उत्तर 24 परगना के रहने वाले सुबल मंडल के रूप में हुई है।
बीएसएफ की ओर से जारी बयान के अनुसार सीमा चौकी गोबरधा,153 वीं वाहिनी, सेक्टर कोलकाता के जवान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मुस्तैदी के साथ अपने रूटीन ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान एक व्यक्ति की संदिग्ध हरकत को नोटिस किया गया। वह व्यक्ति गोबरधा बाजार से मंडलपाड़ा गांव की तरफ जा रहा था। जवानों ने जब इसे रोकना चाहा तो वह मौके से भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन जवानों की सजगता से उसे पकड़ लिया गया। इस दौरान ली गई तलाशी में उसके पास से तीन पैकेट बरामद हुए। इन पैकेट से 7.480 किलोग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए गए। जवानों ने तीनों पैकेट्स को जब्त कर लिए तथा तथा तस्कर को भी पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।
छह महीने से था तस्करी में लिप्त
पकड़े गये तस्कर सुबल मंडल ने पूछताछ में बताया कि वह पिछले 6 महीने से तस्करी कर रहा था। साथ ही उसने इस कार्य में लिप्त कर्द अन्य तस्करों के नाम भी उगले हैं। ये सभी छोटे तस्करों के साथ मिलकर एक बड़े सिंडिकेट के रूप में कार्य कर रहे हैं। दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जन संपर्क अधिकारी व डीआईजी सुरजीत सिंह गुलेरिया के अनुसार सीमा सुरक्षा बल भारत-बंग्लादेश सीमा पर तस्करी को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है, जिसके चलते इस प्रकार के अपराधों में लिप्त लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
टिप्पणियाँ