वृंदावन में ठाकुर राधा वल्लभ मन्दिर में सेवायत गोस्वामी ब्राह्मण समाज ने ठाकुर जी का फूलों से श्रृंगार कर आरती की और उनके गालों पर गुलाल लगा कर होली की परंपरागत शुरुआत की। हज़ारों की संख्या में ठाकुर जी के भक्तों ने गुलाल के साथ आपस मे होली खेली।
आधिकारिक रूप से ब्रज की होली का रंगोत्सव 10 से 25 मार्च आयोजित किया जाएगा।प्रशासन द्वारा रंगोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की गई । सभी स्थानों में उत्सव की देखरेख -आयोजन का जिम्मा उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद को सौंपा गया है।
परिषद के सीईओ नागेंद्र प्रताप के मुताबिक श्री राधा कृष्ण मंदिर बरसाना, नन्दगाँव श्री नन्द बाबा मंदिर,श्री राधा राना मंदिर ,रावल,श्री बांके बिहारी मंदिर वृंदावन, श्री कृष्ण जन्मभूमि मन्दिर मथुरा, नन्द किला मन्दिर गोकुल,श्री द्वारिकामन्दिर फालेन,श्री मुकुटबिहारी मन्दिर गोवर्द्धन में होली के उत्सव का रंग यादगार बनाने की तैयारी हो रही है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दो सालों से कोविड की वजह से होली के उत्सव बृज में नही हुए लेकिन इस बार रंगों की बौछार की पूरी पूरी तैयारी की जारही है।
टिप्पणियाँ