बिहार के भागलपुर में हुए भीषण विस्फोट मामले की जांच इस नजरिए से भी की जा रही है कि कहीं इसके पीेछे किसी आतंकवादी संगठन का तो हाथ नहीं है। इसकी जिम्मेदारी बिहार एटीएस को दी गई है। बिहार एटीएस का चार सदस्यीय दल पटना से 4 मार्च को ही भागलपुर पहुंच गया है। बता दें कि शुरुआती जांच में भागलपुर पुलिस ने अवैध तरीके से पटाखे बनाने की बात कही है।
पुलिस महानिदेशक एस.के. सिंघल के अनुसार भागलपुर विस्फोट में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 10 लोग घायल हैं। इस घटना के बाद तातारपुर के थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है। घटना इसी थाने की है। उल्लेखनीय है कि तातारपुर भागलपुर का एक मुस्लिम मुहल्ला है। यहां पहले भी कई आतंकवादी पकड़े जा चुके हैं। इसलिए प्रशासन जांच में कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है।
टिप्पणियाँ