ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 52 वर्ष के थे। शेन अपने विला में अचेत पाए गए और चिकित्सा कर्मचारियों के प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनके परिवार ने गोपनीयता का अनुरोध करते हुए उचित समय में और विवरण देने की बात कही है।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज रॉड मार्श का भी शुक्रवार को निधन हो गया था। उन्हें पिछले सप्ताह दिल का दौरा पड़ा था। वार्न को प्यार से ''वार्नी'' के रूप में जाना जाता था। दुनिया भर में लाखों लोग उनके प्रशंसक हैं। उन्होंने 708 टेस्ट विकेट लिए और सबसे लंबे प्रारूप में उनसे आगे केवल मुथैया मुरलीधरन हैं।
वार्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 300 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले। उन्हें दुनिया का महानतम लेग स्पिनर कहा जाता है। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 708 विकेट हैं। वहीं वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 293 विकेट लिए। इसके अलावा वह आईपीएल के पहले सीजन का खिताब जीतने वाले कप्तान रहे हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल की पहली ट्रॉफी दिलाई थी।
बॉल ऑफ द सेंचुरी
वॉर्न गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को चकमा दे देते थे। एक बार उन्होंने ऐसी बॉल फेंकी, जो इतिहास में दर्ज हो गई। वह 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' के नाम से जानी जाती है। उनकी 90 डिग्री पर टर्न लेती हुई गेंद ने इंग्लैंड के बल्लेबाज माइक गैटिंग को क्लीन बोल्ड कर दिया था। यह गेंद शेन वॉर्न ने मैनचेस्टर में 4 जून 1993 को एशेज सीरीज के दौरान फेंकी थी।
टिप्पणियाँ