पश्चिम-बंगाल के पूर्व बर्द्धमान स्थित मेमारी थाना के नजदीक बोहर बालिका हाईस्कूल में हिजाब को लेकर हुड़दंग की खबर है। दरअसल स्कूल शिक्षिका ने मुस्लिम लड़कियों को हिजाब पहनने से होने वाली स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के बारे में अवगत कराया था। ऐसे में स्कूल की लड़कियों ने हिजाब न पहनकर न आने का फैसला किया। इन लड़कियों के इस फैसले में उनके अभिभावक भी सहमत थे। इसके बाद ही मुस्लिम बालिकाओं को हिजाब न पहनकर आने का निर्णय स्कूल के प्रशासन द्वारा लिया गया। लेकिन स्थानीय टीएमसी के मुस्लिम गुंडों ने इस बात को लेकर स्कूल की हिन्दू शिक्षिकाओं पर हमला कर दिया। इस दौरान इन्होंने स्कूल में हंगामा काटा और कहा कि कैसे कोई लड़कियों को स्कूल में बिना हिजाब के आने से मना कर सकता है। जब इससे जी नहीं भरा तो इन गुंडों ने हिन्दू शिक्षिका के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गालियां दीं और सड़क पर फेंकने की धमकी दी। बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन ने अब तक इन गुंडों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की। यह तब है जब प्रदेश में एक महिला मुख्यमंत्री विराजमान हैं।
स्वास्थ्य के चलते लिया था निर्णय
स्कूल की शिक्षिका के मुताबिक जब कोई लड़की हिजाब पहनती है तो उसे गर्मी के कारण शारीरिक परेशानी होने लगती है। स्वास्थ्य कारणों को देखते हुए ही हिजाब न पहनकर आने की अनुमति मुस्लिम बालिकाओं के अभिभावकों ने दी थी। तभी वह बिना हिजाब के स्कूल आने लगी। लेकिन स्थानीय गुंडों को यह बात हजम नहीं हुई और उन्होंने स्कूल में हंगामा काटा। बता दें कि पूर्व बर्द्धमान का क्षेत्र मुस्लिम बहुल है। यहां तृणमूल कांग्रेस का एकछत्र प्रभाव है। ऐसे में स्थानीय टीमएसी के गुंडों के हौसले बुलंद हैं।
टिप्पणियाँ