मेरठ के कंकड़खेड़ा थाने में देर रात हिन्दू संगठनों ने जम कर विरोध प्रदर्शन किया। हिन्दू संगठनों का आरोप है कि मुस्लिम समुदाय ने एक हिन्दू डॉक्टर की जमीन पर शव दफनाया गया और पुलिस वहां मूकदर्शक बनी खड़ी रही।
जानकारी के अनुसार कंकड़खेड़ा के कब्रिस्तान के बराबर में डॉ सागर तोमर की 1193 वर्गमीटर ज़मीन है, जिसे उन्होंने मेरठ विकास प्राधिकरण से खरीदा है। गुरुवार शाम मुस्लिम समुदाय के लोग एक महिला का शव दफनाने आये जिसपर डॉ सागर ने एतराज जताया और कहा कि आप कब्रिस्तान में शव दफनाए, उनकी जमीन पर नहीं। इस पर वहां गर्मा गर्मी हो गई। डॉ तोमर के समर्थन में वहां बीजेपी नेता दुष्यंत रोहता और हिन्दू जागरण मंच के सचिन सिरोही और नवाब सिंह चौधरी वहां पहुंचे।
पुलिस कोतवाल सुबोध कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे। इसी दौरान मुस्लिम समुदाय की भीड़ ने हिन्दू संगठनों के लोगों के साथ मारपीट कर दी और पुलिस मूकदर्शक बनी रही। मामला बढ़ने पर हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने थाना घेर कर पुलिस मुर्दाबाद के नारेबाजी शुरू कर दी। एसपी विनीत भटनागर जब पहुंचे तब वार्ता शुरू हुई।
हिन्दू पक्ष का आरोप था कि पुलिस वहां तमाशबीन बनी रही और हमारी जमीन पर मुस्लिम समुदाय शव दफना कर चले गए। जबकि डॉ सागर तोमर ने पुलिस को अपनी ज़मीन के कागजात भी दिखाए। डॉ तोमर का कहना था कि उन्होंने ज़मीन सरकार को मूल्य चुका कर खरीदी है और यह बात कब्रिस्तान कमेटी को भी मालूम है। इसके बावजूद तनाव पैदा करने के लिए यह हरकत की गई। उधर मृतक परिवारजनों के आरोप है कि ये ज़मीन 1973 से कब्रिस्तान के नाम पर दर्ज है। बहरहाल इस मामले में जिलाधिकारी ने जांच बैठा दी है।
टिप्पणियाँ