दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तुमकपाल अर्जलपारा के जंगल व पहाड़ियों में मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली मारा गया। उस पर तीन लाख का इनाम घोषित था।
डीआरजी टुकड़ी को सूचना मिली थी कि कटेकल्याण एरिया कमेटी के 10-15 सशस्त्र नक्सली जंगल में छुपे हैं। डीआरजी के जवान वहां जा रहे थे कि इसी बीच पहले से घात लगाए नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। इस पर जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली मारा गया। लखमा कवासी नाम का नक्सली अपने संगठन में दरभा डिवीजन की प्लाटून नंबर 31 का सदस्य था। वह कोडोपाल का रहने वाला था।
पुलिस के आईजी सुंदरराज पी. ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि तुमकपाल अर्जेलपारा के जंगल में मुठभेड़ के बाद नक्सली का शव मिला है। उसके पास से एक देसी पिस्टल, पांच किलोग्राम वजन का एक आईईडी, एक नक्सल वर्दी, पिट्ठू, वायर नक्सल साहित्य एवं दैनिक उपयोग के सामान बरामद हुए हैं।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ