हरिद्वार में सर्वानन्द घाट से उठकर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि जी महाराज दिल्ली राज घाट पदयात्रा पर निकल गए हैं। यति जी महाराज की मांग है कि जितेंद्र त्यागी (डॉ वसीम रिजवी) की तत्काल रिहाई हो।
हरिद्वार धर्म संसद मामले में गिरफ्तार जितेन्द्र त्यागी (डॉ वसीम रिजवी) की रिहाई को लेकर जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि जी अपने संतों के साथ पिछले एक हफ्ते से गंगा किनारे तप पर बैठे थे। वो भी सप्ताह भर पहले धर्म संसद मामले में जमानत पर रिहा होकर आए थे और तप करने लगे उनका कहना था कि जब तक जितेन्द्र त्यागी रिहा नहीं हो जाते उनका तप जारी रहेगा।
यति जी महाराज अचानक उठे और दिल्ली की तरफ पद यात्रा पर निकल गए,उन्होंने कहा कि वो दिल्ली जाकर राजघाट पर तप करेंगे। उन्होंने साधु संत समाज से भी आह्वान किया कि वो भी इस आंदोलन में हिस्सेदारी करने के लिए दिल्ली राजघाट की तरफ कूच करें। उन्होंने कहा कि ये धर्म की लड़ाई है जो भी कुछ जितेन्द्र त्यागी ने कहा वो पिछले एक हज़ार साल में किसी ने कहने का साहस नहीं किया। हमे सभी को इस सच को स्वीकार करने में कोई संकोच नहीं करना चाहिए।
टिप्पणियाँ