बृज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ नागेंद्र प्रताप ने बताया कि कोरोना संकट से उबरने के बाद बृज की होली को रंगोत्सव पर्व के रूप में मनाया जारहा है। कुल आठ राधा कृष्ण लीला स्थलों पर ये उत्सव मनाया जाएगा। नागेंद्र प्रताप के मुताबिक श्री राधारानी मन्दिर बरसाना, श्री बाँके बिहारी मंदिर नन्दगाँव, श्री राधा रानी मन्दिर रावल, श्री बाँके बिहारी मंदिर वृंदावन, श्री कृष्ण जन्म भूमि मथुरा, श्री द्वारिका मन्दिर प्रहलाद मन्दिर फालेन, नन्द किला भवन गोकुल और श्री मुकुट मुखार बिंदु गोवर्धन में रंगोत्सव मनाया जाएगा। यहां तीर्थ यात्रियों के लिए पर्याप्त सुविधाए उपलब्ध करवाई जारही है।
10 से 25 मार्च तक यहां होली की धूम रहने वाली है। प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था कर रहा है सीसीटीवी की निगरानी में रंगोत्सव आयोजित किया जाएगा। लठमार बरसाने की होली के साथ साथ बृज में खेली जाने वाली फूलों के रंग और सूखे गुलाल की होली राधा कृष्ण गोपियो की परंपरागत होली इस बार भी आकर्षण का केंद्र रहेगी।
टिप्पणियाँ