सेना की पूर्वी कमान के नए कमांडर (जनरल आफिसर कमांडिंग-इन-चीफ) के रूप में कार्यभार संभालने के बाद लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता ने अपने गृह राज्य असम का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व शर्मा के साथ बैठक कर राज्य में मौजूदा सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की। बता दें कि वह लगातार पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा कर सुरक्षा तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। इसी क्रम में सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश व नगालैंड का भी उन्होंने दौरा किया है।
खबरों के अनुसार आर्मी कमांडर व मुख्यमंत्री के बीच हुई बैठक में सुरक्षा परिदृश्य, नागरिक-सैन्य सहयोग व राज्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। लेफ्टिनेंट जनरल कलिता ने मुख्यमंत्री के अलावा असम के राज्यपाल प्रो जगदुशी मुखी से भी राजभवन में मुलाकात की और सीमाओं पर मौजूदा सुरक्षा स्थिति से संबंधित मुद्दों तथा नागरिक-सैन्य सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। बता दें कि आर्मी कमांडर राणा प्रताप कलिता मूल रूप से असम के ही रहने वाले हैं। भारत के सैन्य इतिहास में आर्मी कमांडर बनने वाले असम से वह पहले व्यक्ति हैं। बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल कलिता ने एक फरवरी 2022 को ही पूर्वी सेना कमान के नए प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला है।
टिप्पणियाँ