यूक्रेन पर रूस के हमले का दूसरा दिन भी धमाकों और मौतों के नाम रहा। यूक्रेन की राजधानी कीव की चौखट तक पहुंची रूसी सेना का कीव सहित कई शहरों में हमला जारी रहा। यूक्रेन की सेना ने भी जवाब दिया। दोनों ओर से काफी जनहानि की बात सामने आई है। न्यूज एजेंसी एएफपी की खबर के मुताबिक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन की सेना से अपील की है कि वह यूक्रेन की सत्ता अपने हाथ में ले।
उधर, संयुक्त राष्ट्र की तरफ से देर रात बताया गया कि 48 घंटे के दौरान पचास हजार से अधिक लोग यूक्रेन छोड़कर दूसरे देशों में चले गए हैं। इस पर यूक्रेन ने 18 से 60 वर्ष के बीच के नागरिकों के यूक्रेन छोड़ने पर पाबंदी लगा दी है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि उनकी सेवा सेना में ली जा सकती है। वहीं, सैकड़ों धमाकों और मौतों के बाद बातचीत की ओर भी कदम बढ़ाए गए हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने बातचीत की पेशकश की तो रूस ने भी बातचीत के लिए प्रतिनिधिमंडल भेजने की बात स्वीकार कर ली।
भूमिगत नहीं हुए जेलेंस्की
इस दौरान यह खबर भी सामने आने लगी कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की भूमिगत हो गए। लेकिन देर रात उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर बताया कि वह कीव में ही मौजूद हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से उनकी बात हुई है। उनसे यूक्रेन को सैन्य सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।
पुतिन ने कहा- यूक्रेन की सरकार ड्रग्स की आदी
व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि वह युद्ध नहीं चाहते हैं। उन्होंने यूक्रेन की सरकार को ड्रग्स का आदी और नाजी समर्थक बताया। उन्होंने यूक्रेन की सेना से अपील की कि वह यूक्रेन की सत्ता अपने हाथ में ले। वहीं, रूस की विमानन कंपनी एस 7 ने यूरोप के लिए अपनी सभी उड़ानों को स्थगित कर दिया है। उधर, संयुक्त राष्ट्र ने किसी बाधा के यूक्रेन को सहायता पहुंचाने की अपील की है।
टिप्पणियाँ