उत्तर प्रदेश में चार चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. पांचवें चरण का चुनाव प्रचार आज शाम को थम जाएगा. मतदान 27 फरवरी को होगा. पांचवें चरण में 11 जिलों की 61 सीट के लिए मतदान होगा. इस चरण में अयोध्या है जहां भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है. प्रयागराज है जहां पर दिव्य कुम्भ का आयोजन किया गया. इस चरण में लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह प्रयागराज की शहर पश्चिमी विधानसभा एवं कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी, शहर दक्षिणी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कौशाम्बी जनपद की सिराथू विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि प्रयागराज, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, चित्रकूट, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, प्रतापगढ़, कौशांबी और गोंडा में 27 फरवरी को मतदान किया जाएगा. 27 फरवरी को पांचवें चरण में 61 विधानसभा सीटों के लिये मतदान किया जाएगा. उनमें तिलोई विधानसभा , सलोन, जगदीशपुर, गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुल्तानपुर, सदर, लम्भुआ, कादीपुर , चित्रकूट, मानिकपुर, रामपुर खास, बाबागंज , कुण्डा, विश्वनाथ गंज, प्रतापगढ़, पट्टी, रानीगंज, सिराथू, मंझनपुर, चायल, फाफामऊ, सोरावं, फूलपुर, प्रतापपुर, हण्डिया, मेजा, करछना, प्रयागराज जनपद की शहर पश्चिमी , शहर दक्षिणी , शहर उत्तरी, बारा, कोरावं, राम नगर, बाराबंकी, जैदपुर , दरियाबाद, रूदौली, हैदरगढ़, मिल्कीपुर, बीकापुर, अयोध्या, गोसाईगंज, बलहा, नानपारा, मटेरा, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज, भिनगा, श्रावस्ती, गोण्डा, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तरबगंज, मनकापुर एवं गौरा विधानसभा सीट मुख्य रूप से शामिल हैं. पांचवां चरण भाजपा के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इस क्षेत्र में भाजपा का का व्यापक जनाधार रहा है. वर्ष 2017 में भाजपा एवं उसके सहयोगी दलों ने 50 सीट पर विजय हासिल की थी.
टिप्पणियाँ