मेरठ में स्वर्ण आभूषण निर्माण का कारोबार अंतरराष्ट्रीय स्तर का माना जाता है। गहनों का निर्माण कच्चे पीले सोने से किया जाता है जोकि अमीरात और खाड़ी के अन्य देशों से भारत आता है। यहां से गहने बनकर फिर से खाड़ी के देशों में जाते है। जिसका सबसे बड़ा बाजार दुबई शहर में माना जाता है।
यूएई और भारत मे हाल ही में स्वर्ण आयात निर्यात को लेकर एक फ्री ट्रेड समझौता हुआ है जिसमे दोनों देशो ने आयात निर्यात शुल्क में 5 फीसदी की छूट हुई है भारत ने अमीरात से आने वाले सोने पर इम्पोर्ट ड्यूटी भी 7.5 फीसदी से घटाकर 6.5 फीसदी कर दी है। जिससे भारत मे अमीरात के सोने के आयात में 500 रु तोले की कमी आ गयी है।
स्वर्ण आभूषण आयात निर्यात करने वाली मेरठ की संस्था बुलियन ट्रेडर्स के सेकेट्री विजय आनंद ने बताया कि हम 40 आभूषण निर्माताओं ने दुबई में अपने शोरूम खोलने का आवेदन किया है, दो लोगो के आवेदन अमीरात सरकार ने स्वीकार भी कर लिए है। इस समझौते से दोनों देशों के आभूषण कारोबारियों को 6 प्रतिशत का सीधे फ़ायदा मिलने वाला है और ये स्वर्ण कारोबार में बहुत बड़ी मुनाफे की बात है।
टिप्पणियाँ