बाबा ललित जी
उत्तराखंड देवभूमि में भगवान भोले केदारनाथ के कपाट शरद काल में बन्द होते हैं, लेकिन वहां तीन साधु ऐसे हैं। जो बारह मास वहीं रहते हैं। इन दिनों भी वो बर्फ में बैठ कर शून्य से दस से पंद्रह सेल्सियस नीचे तापमान में अपनी साधना कर रहे हैं।
बाबा ललित जी महाराज पिछले कई सालों के केदारनाथ में अपने दो अन्य संत साधुओं के साथ ध्यान साधना में लीन रहते हैं। मात्र एक दुशाला ओढ़े ये साधु पिछले कई वर्षों से यहीं रहते हैं। केदारनाथ मंदिर के गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस के पास बाबा ललित जी महाराज का आश्रम है। गरुड़ चट्टी में प्राकृतिक गुफाएं हैं। वहां ये साधु प्रवास पर रहते हैं, लेकिन भोले केदारनाथ के प्रति उनकी साधना ठीक मन्दिर के सामने होती है। जब बर्फ नहीं होती तब भी वो यहां ध्यान में रहते हैं।
केदारनाथ में इनदिनों छह से आठ फुट तक बर्फ जमा है। मंदिर द्वार के सामने नन्दी जी की प्रतिमा इन दिनों बर्फ में दबी हुई है। केदारनाथ में इन दिनों सुरक्षा गार्ड भी वहां से नीचे गुप्त काशी आ जाते हैं। बहरहाल भोले केदार की साधना में लगे बाबा ललित जी महाराज और उनके सहयोगी साधुओं की मौजूदगी इनकी नियमित साधना और मन्दिर की सुरक्षा दोनों कर रहे हैं। केदारनाथ मंदिर के अधिकारी युद्धवीर सिंह बताते हैं कि बाबा ललित जी महाराज गरुड़ चट्टी गुफा में रहते हैं और केदारनाथ द्वार के सामने नियमित साधना करते हैं। मन्दिर और जिला प्रशासन द्वारा इन्हें अनुमति दी गयी है।
Leave a Comment