पंजाब में विधानसभा चुनाव मतदान से एक दिन पूर्व पुलिस ने तीन खालिस्तानी आतंकियों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। हरियाणा पुलिस का कहना है कि आरोपी पंजाब में आज शनिवार की रात ही दो लोगों की हत्या करने की फिराक में थे। उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। कल शुक्रवार को पटियाला-समाना रोड पर विस्फोटक सामग्री भी मिली थी। राज्य में खालिस्तानी आतंकवाद एक बड़ा मुद्दा बन चुका है और इसको लेकर आम आदमी पार्टी रक्षात्मक मुद्रा में दिख रही है।
हरियाणा के सोनीपत की पुलिस ने तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों आतंकी खालिस्तान ग्रुप से जुड़े हुए हैं। गुप्त सूचना के आधार पर सीआइए-वन ने जिले के गोहाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब तीनों को पकड़ा तो उनके आतंकी संगठन खालिस्तान से जुड़े होने की जानकारी मिली है। उनके पास से एके-47 सहित तीन पिस्टल व अन्य हथियार भी बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार तीनों खालिस्तानी उग्रवादी सोनीपत के गांव जुआं के रहने वाले हैं। तीनों पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया और कनाडा के उग्रवादियों से लगातार संपर्क में रहते थे और आतंकी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट और सिख फार जस्टिस से जुड़े हुए थे। पंजाब में एक हत्या कर चुके हैं और मतदान से पूर्व पंजाब में कुछ और वारदातों को अंजाम देने की फिराक में थे। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि शनिवार रात को ही पंजाब में दो हत्याओं को अंजाम देना था। पंजाब पुलिस से इस संबंध में स्थानीय पुलिस को कुछ इनपुट मिले थे, जिसके आधार पर तीनों को गिरफ्तार किया गया है। इनके दो और साथियों के बारे में भी पुलिस को जानकारी मिली है, जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
टिप्पणियाँ