प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, वर्ष 2014 से अब तक करीब 30 बार वाराणसी आ चुके हैं और जब भी वे अपने संसदीय क्षेत्र आए हैं तो करोड़ों की सौगात देकर गए हैं। इसके अलावा भी वे कई बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से क्षेत्रवासियों के साथ संवाद और विकास कार्यों की शुरुआत कर चुके हैं।
वाराणसी में 7 वर्षों में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में कई बड़ी योजनाओं पर कार्य चल रहा है तो कई योजनाएं आकार ले चुकी हैं। वर्ष 2014 से वर्ष 2021 तक सात वर्षों में 1 खरब ,58 अरब ,95 करोड़ ,28 लाख रुपए की लागत से लगभग 310 योजनाएं लोकार्पित हुई हैं। वहीं 23 दिसंबर 2021 तक 162 योजनाओं का शिलान्यास किया जा चुका है जिसकी लागत लगभग 41अरब 74 करोड़ 13 लाख रुपये है। पूर्वांचल के कई जिलों में दशकों से लंबित योजनाएं भी पूर्ण होकर लोकार्पित हो चुकी हैं जो आने वाले समय में पूर्वांचल के विकास को गति प्रदान कर रही हैं।
श्री काशी विश्वनाथ धाम, स्वास्थ्य, शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, पर्यटन, यातायात, गंगा, घाट, रिंग रोड, राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण ,फ्लाईओवर, आवास , शौचालय जैसे कई कार्य हुए हैं जिससे वाराणसी समेत पूरे पूर्वांचल के लोगों का जीवन सरल और सुगम हुआ है।
टिप्पणियाँ