सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे बीजेपी उम्मीदवार सत्यपाल सिंह बघेल पर हुए हमले मामले में दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सत्यपाल सिंह बघेल केंद्रीय कानून राज्य मंत्री भी है उनपर कल मैनपुरी जिले के अत्तिकुल्लापुर गांव में हमला कर उनकी कार के शीशे तोड़ दिए गए थे।
आगरा आईजी नचिकेता झा के अनुसार मंगलवार को केंद्रीय मंत्री और करहल सीट पर बीजेपी प्रत्याशी एसपीएस बघेल पर हुए हमले की घटना के आरोपी उमाकांत यादव और विनोद कुमार नाम के दो व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया गया है। इस मामले में 20 से 25 सपा के अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को अत्तिकुल्लापुर गांव में जनसभा करने जा रहे सत्यपाल सिंह बघेल और उनके काफिले पर खेतों की तरफ से भाग कर आये सपा कार्यकर्ताओ की भीड़ ने हमला बोला था जोकि लाठी डंडे और हथियारों से लैस थे। सत्यपाल सिंह बघेल का आरोप है कि उनपर फायरिंग भी की गई। इस मामले पर यूपी बीजेपी के सह प्रभारी अनुराग ठाकुर ने निर्वाचन आयोग में जाकर शिकायत भी दर्ज करवाई थी। बीजेपी की तरफ से करहल थाने में हमले को लेकर एफआईआर भी दर्ज हुई थी।
टिप्पणियाँ