गाजियाबाद के लोनी पुलिस ने एक फरवरी को थोक कपड़ा व्यापारी के प्रतिष्ठान से 13 लाख रुपये की तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटे गए एक लाख 92 हजार रुपये की नगदी बरामद की है।
लोनी थाना प्रभारी अजय चौधरी ने बुधवार को बताया कि एक फरवरी को लोनी के इकराम नगर मेन में एक शोरूम में हथियारबंद बदमाश घुस गए थे। उन्हें तमंचों से भयभीत कर 13 लाख रुपये की नकदी लूट कर फरार हो गए थे। पीड़ित व्यापारी ने इस संबंध में लोनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस तभी से मामले की जांच पड़ताल कर रही थी। सीसीटीवी कैमरे आदि खंगाले गए, जिसके आधार पर पुलिस अपराधियों तक पहुंच गई। बुधवार को अमर गार्डन निवासी शाहरुख व एहसान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से एक लाख 92 हजार रुपये बरामद किए गए हैं।
इन्होंने अपना जूर्म स्वीकारा कर लिया है। पुलिस ने इससे पहले इस मामले में दो बदमाश तौहीद और शानू को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लाख चार हजार की नगदी बरामद कर चुकी है। पुलिस जल्द ही अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ