चुनाव के करीब आते ही कांग्रेस, सपा, आप और बसपा के नेता रविदास मंदिर में दर्शन के लिए आते रहे हैं, लेकिन पूर्व की सरकार ने इस महान संत के जन्मस्थली के विकास के बारे में सोचा तक नहीं था. भाजपा सरकार ने इस पूरे क्षेत्र के विकास और मंदिर तक जाने के सभी मार्गों को विकास कराया. योगी सरकार ने कुल 2.0904 हेक्टेयर भूमि के क्रय हेतु 33.20 करोड़ रूपये रूपये की धनराशि स्वीकृत की थी. पार्क एवं सड़क निर्माण हेतु कुल 19.48 करोड़ रूपये की लागत से 1.2418 हेक्टेयर भूमि ख़रीद ली गई है. शेष भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है.
वाराणसी में श्री गुरु रविदास जी की जन्मस्थली सीर गोवर्धनपुर के पर्यटन विकास में 1514.02 लाख रूपये की लागत से कई कार्य स्वीकृत हैं, जिसमें लंगर हाल (सामुदायिक भवन) का निर्माण 4.54 करोड़ रूपये एवं टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण 25.27 लाख रूपये में उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम ने कराया है, जिसका लोकार्पण प्रधानमंत्री द्वारा किया जा चुका है.
श्रद्धालुओं के आने जाने के लिए मार्ग सुगम बनाने के लिए सड़क निर्माण का काम भी हुआ है. ट्रामा सेंटर से संत रविदास जी के मंदिर तक 2350 मीटर सड़क का निर्माण लगभग 369.30 लाख रुपये से, रविदास मंदिर मोड़ से एनएच रोड तक प्रस्तावित 12 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण 153.45 लाख रूपये की लागत से, बीएचयू से वाया रविदास मंदिर एनएच रिंग रोड तक मार्ग सुदृढ़ीकरण का कार्य 131.22 लाख रूपये की लागत से निर्मित हुआ है. इसके अतिरिक्त पार्क का निर्माण, संत रविदास जी की प्रतिमा हेतु पेडेस्ट्रियन का निर्माण और संत रविदास जी की कांस्य प्रतिमा का निर्माण कराया जा रहा है.
टिप्पणियाँ