केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ‘प्रयागराज में सड़क पर खंभे लगाने के बाद उनके सहारे हवा में बसें चलेंगी। इस योजना के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाई जा रही है। मेरा एक सपना यह भी है कि सी प्लेन दिल्ली से उड़े और यहां संगम में उतरे। इस परियोजना के लिए कानूनी प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो चुकी है। प्रयागराज में एयरपोर्ट के बाद अब रिवरपोर्ट भी बनेगा। नितिन गडकरी प्रयागराज में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे।
नितिन गडकरी ने कहा कि सड़क एवं परिवहन मंत्रालय, अयोध्या में 25 हजार करोड़ रुपये के कार्य करा रहा है। अयोध्या और उत्तर प्रदेश का इस तरह से विकास किया जाएगा कि पूरी दुनिया के पर्यटक तीर्थाटन के लिए यहां पर आयेंगे।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर गन्ने की खेती होती है। गन्ने से एथनॉल तैयार होता है। अब नई नीति के अनुसार गाड़ियां फ्लेक्स इंजन से चलेंगी। अब 62 रुपये प्रति लीटर के ग्रीन बायो एथनॉल से गाड़ी चलेगी और इससे प्रदूषण भी नहीं होगा। एथनॉल, पेट्रोल की अपेक्षा सस्ता पड़ेगा। उन्होंने कहा कि डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जा रही है। खंभे लगाए जाएंगे और उनके सहारे बसें हवा में चलेंगी।
टिप्पणियाँ