पंजाब विधानसभा चुनाव में मुद्दे उछालने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी की प्रचार की कमान अपने हाथ में ले ली है। आज उन्होंने पठानकोट में रैली कर मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लगातार माझा की उपेक्षा की है। यहां कोई उद्योग नहीं है। इस वजह से यहां लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खनन माफिया यहां मौज करता है। अगर प्रदेश में राजग की सरकार बनी तो माफिया को पंजाब छोड़ना पड़ेगा
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस ने श्रीगुरु नानक देव जी की तपोभूमि को भारत में रखने के तीन मौके गंवाए। जब देश का बंटवारा हुआ था, तब उन्हें इतनी समझ नहीं थी कि छह किलोमीटर दूर श्री गुरू नानक देव जी की तपोभूमि को भारत में लेना है। 1965 की लड़ाई में भारत की सेना लाहौर में झंडा फहराने के लिए आगे बढ़ रही थी। दो कदम आगे ही श्री गुरू नानक देव जी की तपोभूमि है, आज वह हमारे पास होती। फिर 1971 में बांग्लादेश की लड़ाई के वक्त भी कांग्रेस ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यदि कांग्रेस को दोबारा से मौका मिला तो पंजाब खतरे में आ जाएगा। माझा ने मुझे मां जैसा प्यार दिया है। मन में एक टीस है कि यहां की सेवा का मौका नहीं मिला है। उन्होंने एक बार यहां की सेवा का मौका मांगा है।
टिप्पणियाँ