मथुरा में श्री कृष्ण जन्मस्थान को लेकर चल रहे मामले में सिविल अदालत में वादी दिनेश कौशिक ने कहा है कि ईदगाह कमेटी वहां दीवारों में दर्ज साक्ष्यों को मिटाना चाहती है। उन्होंने कहा कि ये साक्ष्य ही इस स्थान पर मंदिर होने के महत्वपूर्ण तथ्य है।
दिनेश कौशिक की तरफ से अधिवक्ता दीपक शर्मा ने एक प्रार्थना पत्र, अदालत में प्रस्तुत करते हुए कहा है कि ईदगाह की शाही मस्जिद की नींव में केशव मन्दिर होने के शिलालेख लगे हुए हैं। ईदगाह कमेटी इसे हटाकर साक्ष्य मिटाना चाहती है। अधिवक्ता दीपक शर्मा के प्रार्थना पत्र पर सिविल जज ने अगली सुनवाई के लिए 15 मार्च की तारीख तय की है। वादी दिनेश कौशिक ने दावा किया है कि श्री कृष्ण जन्मस्थान परिसर में ही केशव मन्दिर था जिसे पूर्व में तोड़ा गया था।
टिप्पणियाँ