हरिद्वार की ख़ानपुर विधानसभा सीट पर कल देर रात निर्दलीय प्रत्याशी पत्रकार उमेश कुमार पर हुए हमले के बाद बवाल हो गया। पुलिस ने इस मामले में बसपा प्रत्याशी को नामजद करते हुए उनके साथ 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार तुगलपुर क्षेत्र में बसपा प्रत्याशी रवीन्द्र पनियाला द्वारा वोटों की खरीद फरोख्त की जा रही थी जिस पर स्थानीय चौहान, सैनी व अन्य सभी समाज के लोगों द्वारा विरोध किया गया। जब समर्थकों द्वारा इसकी सूचना निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार को मिली और वो मौके पर पहुंचे तो उनके ऊपर बसपा समर्थकों ने ही हमला कर दिया। उनकी गाड़ियों को तोड़ दिया।
घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में उमेश कुमार के समर्थक मौके पर पहुंचे, बड़ी मुश्किल से पुलिस ने हालात काबू में किए। पुलिस ने उमेश कुमार की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि हम इस मामले में बसपा प्रत्याशी रविन्द्र पनियाला समेत 6 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया है। बता दें कि धारा 147, 148 ,149 , 323, 307, 427 में मुकदमा दर्ज किया गया है। संजीव, अजय, अमर और फौजी के खिलाफ भी इन्ही धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
टिप्पणियाँ