पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज ने 'वेलेंटाइन डे' से ठीक पहले एक लिखित आदेश जारी किया है कि 14 फरवरी को लड़कियां सिर से गले तक हिजाब पहनें और लड़के सिर पर गोल मुस्लिम टोपी पहनकर कॉलेज आएं, नहीं तो उन्हें परिसर में घुसने नहीं दिया जाएगा। इतना ही नहीं, आदेश में यह भी लिखा है कि लड़कियों और लड़कों के बीच दो मीटर का फासला रखा जाए। सोचिए, ये वही देश है जहां कोरोना के चरम पर भी लोग दो गज की सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रख रहे थे!
पड़ोसी इस्लामी देश का चलन दुनिया से कुछ अजीब ही है। वहां आएदिन लड़कियों से बदसलूकी और बलात्कार की घटनाएं होती हैं। समाज के स्तर पर महिलाओं की अपमानित स्थिति किसी से छुपी नहीं है। दुनिया में अगर किसी देश में उन्हें पुरुषों से कमतर माना जाता है तो वह देश पाकिस्तान ही है। पिछले साल वहां के 'स्वतंत्रता दिवस' 14 अगस्त को लाहौर के जिन्ना पार्क में एक टिकटॉकर लड़की पर जिस तरह 400 से ज्यादा की भीड़ टूट पड़ी थी उसकी दुनिया भर में भर्त्सना हुई थी। दिलचस्प बात है कि उस घटना के जितने आरोपी पकड़े थे सभी को कुछ ही दिनों के अंदर छोड़ दिया गया था। वहां सड़क पर रिक्शा से घर जाती लड़की को सरेआम बेइज्जत करने की खबरें भी मिलती रही हैं।
इंटरनेशनल मेडिकल कालेज ने अपने आदेश में छात्रों को 'वेलेंटाइन-डे' न मनाने, उसमें भाग न लेने को कहा है। कॉलेज के छात्र—छात्राएं वेलेंटाइन-डे से जुड़े किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। इस दिन का खास 'ड्रेस कोड' भी तय किया गया है कि लड़कियां खुद को पूरी तरह हिजाब से ढकेंगी और लड़के गोल सफेद मुस्लिम टोपी पहनेंगे।
पिछले दिनों हमने एक समाचार प्रकाशित किया था कि पाकिस्तान के पंजाब सूबे में रोजाना युवतियों के साथ बलात्कार की 11 घटनाएं दर्ज होती हैं। पिछले छह महीने में वहां महिलाओं के विरुद्ध अपराध की 2,500 से ज्यादा घटनाएं प्रकाश में आ चुकी हैं। और ये आंकड़े खुद वहां के मानवाधिकार आयोग के हैं।
लेकिन अब इसी इस्लामी देश के एक कॉलेज ने '14 फरवरी' के दिन 'लड़कियों की हिफाजत' के लिए खास आदेश पारित किया है। यह दोगलेपन की हद नहीं तो क्या है? और यह खबर ऐसे मौके पर आई है जब मीडिया में एक और खबर तेजी से फैल रही है कि प्रधानमंत्री इमरान खान की तीसरी बीवी बुशरा भी उन्हें छोड़ गई है!
बहरहाल, इस्लामाबाद से आई पीटीआई की उक्त खबर आगे बताती है कि वहां के इंटरनेशनल मेडिकल कालेज ने अपने आदेश में छात्रों को 'वेलेंटाइन-डे' न मनाने, उसमें भाग न लेने को कहा है। आदेश साफ कहता है कि कॉलेज के छात्र—छात्राएं वेलेंटाइन-डे से जुड़े किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।
इस दिन का खास 'ड्रेस कोड' भी तय किया गया है। इसमें कहा गया है कि लड़कियां खुद को पूरी तरह हिजाब से ढकेंगी और लड़के गोल सफेद मुस्लिम टोपी पहनेंगे। जारी हुए आदेश में स्पष्ट कर दिया गया है कि कॉलेज के स्टाफ के लोग परिसर में घूमते रहेंगे और इन निर्देशों का पालन न करने वालों को पकड़ेंगे। जिसने भी इन आदेशों की अवहेलना की उससे पांच हजार रुपए जुर्माना वसूला जाएगा।
A Delhi based journalist with over 25 years of experience, have traveled length & breadth of the country and been on foreign assignments too. Areas of interest include Foreign Relations, Defense, Socio-Economic issues, Diaspora, Indian Social scenarios, besides reading and watching documentaries on travel, history, geopolitics, wildlife etc.
टिप्पणियाँ