सीमा सुरक्षा बल ने गुरुवार को गुजरात के कच्छ जिले के पास भारत-पाकिस्तान समुद्री सीमा (India-Pakistan Sea Border) से लगे हरामि नाला क्रीक इलाके से 11 पाकिस्तानी नौकाओं को जब्त किया। पाकिस्तानियों को पकड़ने के लिए बीएसएफ ने सूचना मिलने पर तत्काल 300 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया। उनकी तलाश में कमांडो की तीन टीमें लगाई गई हैं। कमांडो टीम उस जगह के पास पहुंच गई है, जहां पाकिस्तानी छिपे हुए हैं। बीएसएफ की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। अभियान जहां चलाया जा रहा है वह काफी दलदली और कीचड़ से युक्त जगह है।
बीएसएफ (BSF) ने पाकिस्तानियों का पता लगाने के लिए खाड़ी क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया है। नियमित गश्त के दौरान बीएसएफ कर्मियों ने क्षेत्र पर नजर रखने के लिए कैमरे से लैस मानव रहित यान (ड्रोन) भेजा था। इस दौरान हरामि नाला क्षेत्र में मछली पकड़ने वाली नौकाएं दिखीं। पाकिस्तानी नाव छोड़कर भाग गए। गश्ती टीम तुरंत मौके पर पहुंची और उन नौकाओं को जब्त कर लिया। इस सर्च अभियान में स्थानीय पुलिस और एयरफोर्स की भी मदद ली जा रही है।
करीब डेढ़ दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत। टीवी, अखबार, वेब, एप का अनुभव। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय मामलों में दिलचस्पी। अमर उजाला से शुरुआत, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, जी न्यूज से लेकर पाञ्चजन्य तक की यात्रा। दक्षिण भारत की संस्कृति को भी करीब से समझने और अनुभव करने का अवसर मिला। दैनिक जागरण में रहते हुए शौर्य गाथा को समझा। मानस के मोती को खोजते हुए मानसरोवर तक पहुंचने का प्रयास।
टिप्पणियाँ